Sunday, January 30, 2011

कृतज्ञ राष्ट्र ने गांधीजी को श्रद्धांजली दी

आज से तिरेसठ साल पहले आज के दिन आहिंसा का महा पुजारी हिंसा की भेंट चढ़ गया था. गांधीजी ने लड़ाई का नया तरीका अहिंसा इजाद किया .आज पुरे भारत के लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक जुट होकर विरोध कर गाँधी जी को श्रद्धांजली अर्पित की .आज गाँधी जी की शहादत के दिन देश के गणमान्य लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कानून, केंद्र में लोकपाल और हर राज्य में प्रभावशाली और सशक्त लोकायुक्त बनवाने के लिए नई दिल्ली में रामलीला मैदान से जंतर मंतर तक पैदल मार्च किया ..
भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली के रामलीला ग्राउंड से जंतर-मंतर तक पैदल मार्च में नोएडा से भी जनसैलाब शामिल हुए । दिल्ली के आसपास से लोग अपने वाहनों से भी भ्रष्टाचार के खिलाफ छिड़े इस आंदोलन में शामिल हो गए हैं । आज 'भारत स्वाभिमान' ट्रस्ट की नोएडा इकाई और बाबा रामदेव के पितांजलि योग पीठ की और के इस भ्रष्टाचार विरोधी मुहीम को दिल्ली और नॉएडा में आयोजन किया गया है .


दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बैंगलुरु, अहमदाबाद, पुणे, औरंगाबाद, पटना, भागलपुर, लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, गोरखपुर, इलाहाबाद, सूरत, बड़ोदरा, चंडीगढ़, गुवाहाटी, कोयंबटूर, कानपुर, हैदराबाद, जयपुर, झांसी, ग्वालियर, भोपाल, पणजी (गोवा), पॉन्डिचेरी और कई अन्य में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ मार्च का आयोजन किया गया है।

विदेश में अमेरिका के न्यू यॉर्क (यूनियन स्क्वायर पार्क) और वॉशिंगटन डीसी (यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड) में भी शांति मार्च को आयोजन किया गया है ।मिस्र समेत अरब जगत में चल रहे जन उभार की धमक का अहसास दिलाते हुए देश की नामचीन सामाजिक हस्तियों के नेतृत्व में भारत के कोने-कोने से आये हजारों लोगों ने देश में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जनयुद्ध’ का शुरु कर दिया और सरकार से ‘जन लोकपाल विधेयक’ को पास करने की मांग की.दिल्ली के रामलीला मैदान पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा, ‘ट्यूनीशिया में भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिये करोड़ों लोग सड़कों पर आ गये और वहां के भ्रष्ट राष्ट्रपति को भागना पड़ा. जनता की जीत हुई.’ ‘इसके बाद मिस्र का नंबर आया जहां का राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक पिछले करीब 30 वर्षों से सत्ता पर कब्ज़ा जमाए हुए है. उसे भी सत्ता छोड़कर जाना होगा.’ उन्होंने कहा, ''अब भारत में पिछले 60 वर्ष से शासन कर रही भ्रष्ट सरकारों का नंबर आया है, जो ट्यूनीशिया में हुआ और मिस्र में हो रहा है, हिंदुस्तान के हुक्मरानों अब यह तुम्हारे साथ होने जा रहा है.’ यह आंदोलन सड़कों पर उतर आया है जो पीछे नहीं हटेगा. संसद में बैठे माफिया के दलालों को जनता द्वारा बनाये गये लोकपाल विधेयक को पास करना होगा.’जनता ने इस नारे के साथ हुंकार भरी, ‘कमाने वाला खायेगा, लूटने वाला जायेगा, नया जमाना आयेगा।''

पूरे अभियान में मुख्य भूमिका निभा रही देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने भ्रष्टाचारियों पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा, ‘देश बहुत अमीर है लेकिन जनता का पैसा विदेशी बैंको में जा रहा है जिससे हम गरीब बने हुए हैं. हमारी असली कमाई कोई और खा रहा है.’किरण बेदी ने कहा, ‘न्यायमूर्ति संतोष हेगड़े, उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, पूर्व चुनाव आयुक्त जे एम लिंगदोह और सूचना अधिकार कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार से लड़ने के लिये जन लोकपाल विधेयक का मसौदा तैयार किया है. इस लोकपाल विधेयक को संसद को पास करवाना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘यही लोकपाल विधेयक दागियों को दंड देगा और भ्रष्टाचारियों में डर पैदा करेगा.’ किरण बेदी ने भ्रष्टाचारियों को अलग काल कोठरी में रखने का सुझाव दिया.सूचना अधिकार के लिये लड़ाई लड़ने वाले कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने जन लोकपाल विधेयक की विशेषतायें बताई और कहा कि यह सरकार द्वारा बनाये गये लोकपाल विधेयक की कमियों को दूर करता है. केजरीवाल ने कहा, ‘प्रस्तावित कानून के बाद केंद्र में लोकपाल और राज्य में लोकायुक्त सरकार के अधीन नहीं होगे. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और सीबीआई का विलय कर दिया जायेगा. लोकपाल और लोकायुक्तों को यह ताकत होगी कि वे भ्रष्ट लोगों को उनके पद से हटा सके.’

हमारे देश को आज वास्तव में ऐसे कानून की आवश्यकता है जिससे भ्रष्टाचार का देश से खत्म हो जाए .हर जगह भ्रष्टाचार है . अगर आपको किसी सरकारी कार्यालय में कोई काम करवाना है तो वो बिना रिश्वत दिए तो हो ही नही सकता है ..चाहे वो अदालत हो या चुनाव कार्यालय .........

अभी कुछ दिनों पहले भारतीय निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों में नए नाम जोड़ने और नए पहचान पत्र बनाने का कार्य किया है . हमारे इलाके ओखला के चुनाव कार्यालय भी भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है .हमारे इलाके में अगर आप का पहचान तैयार है तो उसे लेने के लिए कम से कम 200 रूपये का खर्चा अर्थात रिश्वत देनी पड़ेगी . मुझे तो ऐसा लगता है कि पूरी दिल्ली में ऐसा ही हो रहा है .जनता की मेहनत की कमाई का धन भ्रष्टाचारियों की जेबों में चला जाता है ..सरकार को इस और ध्यान देना होगा वरना यहाँ की जनता भी किसी दिन मिश्र की तरह बगावत पर उतर आएगी .भ्रष्टाचार को ख़त्म करना अति आवयशक है



No comments:

Post a Comment